प्राप्त जानकारी के मुताबिक जानसठ थाना क्षेत्र के नयागांव फैजाबाद निवासी राधेश्याम (38) गांव मंतोड़ी के सरकारी स्कूल में शिक्षक था। वर्तमान में परिवार के साथ कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा में किराये के मकान में रहता था। दो जून की रात करीब 9.30 बजे मोबाइल पर किसी की कॉल आने पर शिक्षक कार लेकर घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने तीन जून को थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। उसी दिन शिक्षक की कार व मोबाइल कस्बा स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी के सामने लावारिस मिल गए।
इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि जांच के दौरान मेरठ बाईपास स्थित वंडर सिटी निवासी अजयपाल को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने शिक्षक की दो जून को ही हत्या कर शव मुरादनगर गंगनहर में फेंकने की जानकारी दी। इस पर गंगनहर में शव की तलाश करते हुए बुलंदशहर से उसे बरामद कर लिया गया। परिजनों द्वारा शव की पहचान कर लिए जाने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट में दो गोली लगने से शिक्षक की मौत होने की बात सामने आई।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि शिक्षक पहले मुजफ्फरनगर सिटी में रहता था। यहां रहते हुए वह कंप्यूटर क्लास लेता था। इसी दौरान उसके संबंध एक गांव निवासी युवती से हो गए। पत्नी को इसकी जानकारी मिली तो वह जबरन परिवार को जानसठ ले गई, जिसके बाद से वे वहीं रह रहे थे, लेकिन युवती के साथ उनके संबंध कायम रहे। उधर, युवती ने मुरादनगर क्षेत्र के गांव जीतपुर निवासी अपने मौसा अजयपाल से शादी कर ली। इससे खफा युवती के परिजनों ने उससे संबंध खत्म कर लिए। इस पर उसके पति ने युवती को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदकर दे दिया, जिसके बाद वे वह वहीं रहने लगी। पति को युवती के अवैध संबंधों का पता चला तो जानें फिर कैसे रची गई हत्या की पूरी साजिश, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं