सबसे ज्यादा वार्ड 7 को लेकर हंगामा चला और देर शाम बसपा समर्थित प्रत्याशी शंकर सिंह भोला को 412 वोटो से विजयी घोषित किया गया , जबकि भाजपा समर्थित तरूणपाल को हार का सामना करना पडा। इसी प्रकार वार्ड 42 से भी चुनाव परिणाम घोषित होने में काफी देर लगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. वीरपाल निर्वाल को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि रालोद समर्थित प्रभात तोमर गुड्डू को विजयी घोषित किया गया है। इसके अलावा वार्ड 33 पर भी भारी उतार चढाव देखने को मिला है, यहां पर भी भाजपा के दिग्गज नेता यशपाल पंवार को हार का मुंह देखना पडा है। वार्ड 33 पर रिहान त्यागी विजयी घोषित हुए है। इसके अलावा अन्य चालीस वार्डो पर बिना किसी हंगामे के मतगणना सम्पन्न हुई है।
नवीन मंडी स्थल में बीते रविवार को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच सदर ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले गांवों व जिला पंचायत वार्डो की मतगणना प्रारंभ होकर आज दोपहर बाद संपन्न हो गई थी, लेकिन वार्ड 7 पर नतीजा घोषित होने में जमकर हंगामा हुआ और देर शाम बसपा समर्थित शंकर सिंह भोला को विजयी घोषित किया गया।
जिला पंचायत के वार्ड एक से आजाद समाजपार्टी के समर्थित प्रत्याशी गोविंद निवासी नूरनगर 26०० वोटों से विजयी रहे। जिला पंचायत के वार्ड दो से रजत विजयी घोषित किये गये हैं, लेकिन देर रात तक भी प्रमाण पत्र न मिलने से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। जिला पंचायत के वार्ड तीन से निर्दलीय प्रत्याशी अरूण त्यागी निवासी बरला ने जीत हासिल की है। जिला पंचायत के वार्ड चार से आजाद समाजपार्टी की समर्थित प्रत्याशी श्रीमती तहसीन बानो पत्नी सईदुज्जमां निवासी खामपुर ने 2157 मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने रालोद समर्थित पराग चौधरी को हराया है। जिला पंचायत के वार्ड पांच से भाजपा समर्थित अमित रावल ने जीत हासिल की है। जिला पंचायत के वार्ड छह से इमरान अंसारी चुनाव जीत गये हैं।
जिला पंचायत के वार्ड सात से बसपा समर्थित शंकर सिंह भोला निवासी कूकडा ने भाजपा समर्थित तरूण पाल को 412 वोटों से हरा दिया है। इस सीट पर चुनाव परिणाम देर तक रूका रहा और कई बार हंगामा भी हुआ। पुलिस ने लाठियां फटकार कर हंगामा कर रहे लोगों को वहां से भगाया। जिला पंचायत के वार्ड आठ से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती आरिफा पत्नी अमीर कासिम एडवोकेट विजयी रहीं। जिला पंचायत के वार्ड नौ से सचिन करानिया चुनाव जीते हैं। जिला पंचायत के वार्ड दस से भाजपा प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा विजयी हो गए हैं, यहां बसपा के हरेंद्र पाल दूसरे, हरेंद्र शर्मा तीसरे और रालोद के हर्ष राठी चौथे स्थान पर रहे। जिला पंचायत के वार्ड 11 से 43 तक के चुनाव परिणाम जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं