रतनपुरी (मुजफ्फरनगर)। कंकरखेड़ा के होटल में आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल के शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे। गमगीन माहौल में दोनों के शवों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस दौरान गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात रहा।
थाना क्षेत्र के गांव रियावली निवासी आमिर पुत्र इकबाल और साजिदा पुत्री सरफराज दो अक्तूबर को घर से लापता हो गए थे। बुधवार सुबह युवती के चाचा आस मोहम्मद ने आमिर तथा उसके चचेरे भाई के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया था। बुधवार शाम को आमिर ने परिजनों और पुलिस को फोन करके साजिदा को ले जाने की बात कही थी। लेकिन जब परिजन पुलिसबल के साथ मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जेपी होटल पहुंचे, तो आमिर और साजिदा के फांसी लगे शव होटल के बाथरूम से बरामद हुए। दोनों ने चुन्नी से फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे।
बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव पहुंचे। शव पहुंचते ही दोनों के घरों में गम का माहौल बन गया। शाम के समय गमगीन माहौल में दोनों के शवों को दफनाया गया। उधर, ग्रामीण चुप्पी साधे रहे। इस दौरान शांति व्यवस्था हेतु गांव में भारी पुलिसबल तैनात रहा।