मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत में पांच लाख किसानों की भीड़ जुटाने का दावा किया है, लेकिन जीआईसी के मैदान की क्षमता सिर्फ 60 हजार है। ऐसे में आयोजकों की चिंता बढ़ गई है। लोगों की सुविधा के लिए शहर में पांच सौ लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। यही नहीं दस जगह एलईडी लगेगी, जिससे शहर में भी महापंचायत का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
एतिहासिक महापंचायत में भीड़ को संभालना सबसे बड़ी चुनौती है। तैयारियों के सापेक्ष राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान छोटा नजर आ रहा है। खुद आयोजक स्वीकार कर रहे हैं कि मैदान पर पांच लाख किसानों की भीड़ नहीं समा सकेगी। ऐसे में किसानों के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने कई खास इंतजाम किए हैं। यही वजह है कि दिल्ली-देहरादून हाईवे, सरकुलर रोड, प्रकाश चौक, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक समेत शहर के अन्य प्रमुख स्थानों तक लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई है। शहर में करीब सात से दस किमी के एरिया में किसानों का जमावड़ा लगने का अनुमान है, ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने दस जगह एलईडी लगाने का फैसला किया है। भाकियू प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक बताते हैं कि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। अधिकतर तैयारियां पूरी हो गई है।
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर किसानों की आवाजाही आसान करने के लिए दीवार तोड़कर गेट बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन की दिशा में जानसठ रोड की दीवार तोड़ दी गई है। इसके अलावा सरकुलर रोड पर भी दीवार गिराकर प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।
जीआईसी के मैदान पर बारिश का पानी निकालने के लिए दिनभर मशक्कत चलती रही। जगह-जगह से पानी निकलवाया गया और मिट्टी भराव का कार्य किया गया। भाकियू नेता राजू पीनना कहते हैं कि मैदान को किसानों के बैठने लायक बनाया जा रहा है। घास पर मैट बिछाया जाएगा।
महापंचायत में महिलाओं के बैठने के लिए अलग से एक ब्लॉक रिजर्व किया जाएगा। भाकियू प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रहेगी। ऐसे में पंचायत स्थल पर एक ब्लॉक रिजर्व रखा जाएगा, ताकि महिलाओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।