मुजफ्फरनगर। सहारनपुर रेंज के डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने जीआईसी मैदान का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को लेकर भाकियू नेताओं के साथ चर्चा की। एसएसपी अभिषेक यादव को निर्देश दिए कि एलआईयू और स्क्वॉड टीम 24 घंटे पंचायत स्थल पर रहना चाहिए। शहर के अंदर की अपडेट भी निरंतर हमारे पास होनी चाहिए।
डीआईजी ने कहा कि शुक्रवार से ही जीआईसी मैदान पर एलआईयू टीम, डॉग स्क्वॉड और खुफिया टीम को तैनात किया जाए। उन्होंने 24 घंटे पंचायत की तैयारियों और मैदान की निगरानी करने के निर्देश देते हुए कहा कि सर्विलांस में पुलिस कोई भी लापरवाही न बरते, कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत एक्शन लिया जाए। उन्होंने भाकियू नेता धर्मेंद्र मलिक के साथ पंडाल, मंच, साउंड सिस्टम से लेकर मैदान पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंटों को लेकर चर्चा की।
इसके बाद, डीआईजी एसएसपी अभिषेक यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग करतेे हुए रूट प्लान को लेकर मंथन किया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से वार्ता में डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि पांच सितंबर की महापंचायत के लिए पुलिस फोर्स यहां पर आने वाले किसानों और जनपदवासियों को पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने को तैयार है। पंचायत में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस संभालेगी।
पंचायत के लिए सात कंपनी पीएसी बल के साथ ही दो कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स हमें उपलब्ध हो रहा है। इसके अलावा पुलिस हेड क्वार्टर, जोन और रेंज से भी पुलिस फोर्स हमें मिल रही है। पंचायत के लिए 25 वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ ही एक हजार पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। मैदान पर विद्युत आपूर्ति के लिए यह जरूरी है कि वायरिंग पर खास ध्यान दिया जाए। इस दौरान एडीएम प्रशासन अमित सिंह, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, एसओ सिविल लाइन उम्मेद कुमार सहित अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।