मुजफ्फरनगर। ससुराल पक्ष के लोग महिला से अतिरिक्त दहेज में 25 लाख रुपये की मांग कर रहे है। मांग पुरी न होने उसके साथ मारपीट घर से निकाल दिया।पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति व ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला गंगाराम पुरा निवासी प्रियंका कौर की शादी वर्ष 2017 में रजीत सिंह निवासी ब्लॉक बी एसडीएम नगर जिला फरीदाबाद के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद कुछ दिन ससुराल पक्ष का व्यवहार उसके प्रति ठीक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल पक्ष केलोग उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीडन करने लगे। आरेाप है कि गर्भवस्था में उसे घर से निकाल दिया गया। उसकी डिलीवरी का सारा खर्च उसके मायके वालों ने उठाया। बेटी पैदा होने के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह होने पर ससुरालियों उसे ले गए, लेकिन फिर से उसका उत्पीडन करने लगे। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में 25 लाख रुपए की मांग कर रहे है। मांग पुरी न होने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति रजीत सिंह, ससुर दलजीत सिंह, सास मोतिया व ननद ज्योति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।