मुजफ्फरनगर।  जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन की जांच में मुख्य सफाई निरीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर मामले में ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने पटल लिपिक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जांच कमेटी में सदस्य के रूप में मुख्य सफाई निरीक्षक को दायित्व निभाने के लिए भी निर्देशित किया। प्रकरण में जांच करने की बात कही है। इसके लिए लिपिक के स्पष्टीकरण का इंतजार किया जा रहा है।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि फर्जी हस्ताक्षर मामले में मुख्य सफाई निरीक्षक का प्रत्यावेदन मिला है, जिसमें उन्होंने जन्म-मृत्यु शपथ पत्र व्यवस्था में एक आवेदन पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर रिपोर्ट अग्रसारित करने के आरोप लगाए हैं। जांच करा रहे हैं, इसी कड़ी में आज पटल लिपिक नितिन कुमार को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

पिछले साल अक्तूबर में एक व्यक्ति की ओर से अपने पुत्र के जन्म के लिए शपथ पत्र के माध्यम से जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन किया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय से आवेदन पत्र जांच के लिए नगरपालिका के जन्म-मृत्यु विभाग भेजा गया। जांच करते हुए आवेदन वापस भेज दिया गया। इसमें कुछ खामी रह जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय से इसको दोबारा भेजते हुए रिपोर्ट मांगी गई। चार दिन पहले यह आवेदन पुनः परीक्षण के लिए जांच कमेटी के सदस्य मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश कुमार के सामने रखा गया तो वह पूर्व जांच पर अपने फर्जी हस्ताक्षर देखकर हतप्रभ रह गए। उन्होंने ईओ से मौखिक शिकायत करते हुए जांच का कार्य करने से इंकार कर दिया था। ईओ ने उनसे मामले में रिपोर्ट तलब की थी। मुख्य सफाई निरीक्षक ने जांच कार्य करने से इंकार कर दिया है।