मुजफ्फरनगर। पावर कारपोरेशन की हड़ताल के कारण शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति ठप हो गई है। पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। शहर के विभिन्न मोहल्लों के लोग पानी की बूंद बूंद को तरस गए है। नगर पालिका ने करीब 12 नलकूपों पर जनरेटर से पानी की सप्लाई देने की व्यवस्था की है। वहीं जहां पर बिजली सप्लाई आ रही है वहां पर 24 घंटे नलकूप चलाने के निर्देश ईओ के द्वारा जलकल विभाग को दिए गए है। वहीं अन्य नलकूपों पर नगर पालिका किराय पर जनरेटर लगाने की व्यवस्था में जुटी हुई है। इसके अलावा नगर पालिका ने पानी के करीब आठ टैंकर भरकर तैयार कर लिए है। जिन्हें विशेष परिस्तियों में मोहल्ले में भेजकर पेयजलापूर्ति को दुरूस्त किया जाएगा।

शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति करने के लिए नगर पालिका के करीब 66 नलकूप है। इन्ही नलकूपों से शहर के विभिन्न मोहल्लों में पानी की सप्लाई होती है। पावर कारपोरेशन के अधिकारी और कर्मचारियों की हडताल के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित बनी हुई है। शहर के 15 से अधिक नलकूपों को बिजली नहीं मिल पायी है। जिस कारण आधे शहर में पानी का संकट खडा हो गया है। डीएम ने नगर पालिका ईओ को पेयजलापूर्ति दुरूस्त कराने के निर्देश दिए है। उधर मोहल्लेवासी बिन पानी के परेशान हो गए है। मोहल्लों में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। नगर पालिका के जलकल विभाग ने द्वारिकापुरी के दो नलकूप, कम्पनी बाग, प्रमेपुरी गांधी पार्क, सरवट पीर, गांधी वाटिका, रूडकी चुंगी, मल्हूपुरा, फ्रेंडर्स कालोनी, आदर्श कालोनी, पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस के पास आदि नलकूपों पर जनरेटर की व्यवस्था की है। इन सभी नलकूपों पर जनरेटर से पानी की सप्लाई की जा रही है।

“बिना बिजली के शहर में पानी का संकट खडा हो गया है। करीब 13 नलकूपों पर जनरेटर की व्यवस्था करायी गई है। जहां पर बिजली सप्लाई मिल रही है वहां पर नलकूपों से 24 घंटे पानी की सप्लाई देने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा अन्य नलकूपों पर किराए के जनरेटर की व्यवस्था करायी जा रही है।”