मुजफ्फरनगर। जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत थाना रतनपुरी पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पिस्टल, दराती व दाब बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक थानाक्षेत्र रतनपुरी के अन्तर्गत ग्राम फुलत में अंकित पुत्र राजू निवासी ग्राम फुलत द्वारा अपने ही समुदाय की युवती से करीब 9 माह पहले कोर्ट मैरिज कर ली गयी थी जिसके कारण दोनों परिवारों में आपसी रंजिश थी। मंगलवार को अंकित ग्राम फुलत आया था जिसे लडकी पक्ष के लोगों द्वारा देख लिया गया तथा अंकित का गांव में आने को लेकर विरोध किया जिसके कारण दोनों पक्षों मे संघर्ष हो गया जिसमें अंकित पुत्र राजू, राहुल पुत्र हरिमोहन, रोहित पुत्र हरिमोहन तथा हरिमोहन गंभीर रूप से घायल हो गये।

विवाद के दौरान घायल अंकित तथा राहुल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी तथा रोहित की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और बुधवार को 6 आभियुक्तगण को ग्राम फुलत से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।