
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को पांच लाख की कम की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर के गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार तस्कर का पुलिस ने चालान कर दिया है।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेद्र सिंह रावत ने मुखबिर की सूचना पर पचैंडा पुलिया से तस्कर मोहम्मद रोजू निवासी पीनना को साढे 36 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की। उसने बताया कि वह अपने साथियों की मदद से स्मैक लाकर जनपद में कई स्थानों पर सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत लगभग पांच लाख रुपए है। पुलिस पकडे गए आरोपी के साथियों की तलाश कर रही है। इसके अलावा नई मंडी कोतवाली पुलिस ने अमित विहार के पास से केशव उर्फ केशो निवासी बचन सिहं कालोनी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है।
धमाकेदार ख़बरें
