मुजफ्फरनगर। कोतवाली पुलिस ने बुढ़ाना रोड से तीन युवकों को तीन किलों से अधिक गांजे के साथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद केस दर्ज किया गया। तीनों का चालान कर दिया गया।
कोतवाल संजीव कुमार दलाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम को पुलिस टीम बुढ़ाना तिराहे पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान बस स्टैंड के समीप तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों को रोकने का प्रयास किया तो वो भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। तीनों के बैग की तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन किलो, तीन सौ ग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई गई है। बरामदगी के बाद तीनों को कोतवाली लाया गया। बताया गया है कि पकड़े गए युवकों पर पहले भी कई बार गांजा बरामद हो चुका है। तीनों से रात भर पुलिस ने पूछताछ की। शनिवार को तीनों पर केस दर्ज कर चालान कर दिया। पकड़े गए तीनों आरोपी अश्वनी उर्फ गौतम पुत्र रविन्द्र निवासी गांव जोहरा थाना मंसूरपुर, अजय कुमार पुत्र राजकुमार पाल निवासी जवाहर नगर कंकरखेडा मेरठ, गुन्नू पुत्र राजकुमार उर्फ बबलू निवासी मोहल्ला होली चौक पक्का बाग खतौली बताए गए हैं।