मुजफ्फरनगर. शाहपुर में ट्यूबवेल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने 1.5 लाख कीमत के विद्युत उपकरण भी बरामद किए। ये चोरी 15 अप्रैल को हुई थी।
SSP अभिषेक यादव ने बताया कि शाहपुर में बदमाशों ने 15 अप्रैल को ट़्यूबवेल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। थाना शाहपुर पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोच लिया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में विद्युत उपकरण भी बरामद किए गए। इस घटना का गुडवर्क के लिए पुलिस ने 24 घंटे का समय लिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों में इमरान पुत्र शराफत व आसिफ पुत्र मतीन निवासीगण ग्राम सूजड़ु थाना कोतवाली नगर एवं मौहसिन पुत्र सरवर व सीटू पुत्र राजेन्द्र निवासीगण ग्राम भैंसी थाना खतौली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दबोचे गए बदमाश पहले भी चोरी तथा गैंगस्टर आदि के मुकदमों में जेल जा चुके हैं।