मुजफ्फरनगर। बुढाना पुलिस ने कांधाला से मन्दवाडा रोड पर 02 चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। जिनका नाम अर्जुन उर्फ बिट्टू पुत्र कृष्णपाल नि0 ग्राम मन्दवाडा थाना बुढाना मु0नगर तथा मुजीबुर्रहमान पुत्र अब्दुल गफ्फार नि0 ग्राम मन्दवाडा थाना बुढाना मु0नगर बताये गये है।
पकडे गए बदमाशो क पास 02 तंमचे 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर और 01 बाईक टीवीएस स्टार सिटी काला रंग नीले रंग तथा 10 अलग-अलग कम्पनियो के चोरी के मोबाईल बरामद किये है। पुलिस ने पकडे गए चोरो को जेल भेज दिया है।