मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा धोखाधडी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 02 लाख 40 हजार रुपये नगद, 03 मोबाइल, 01 किलोग्राम कॉपर ऐश, 02 फर्जी आधार कार्ड व 01 गाडी बरामद करने का दावा किया है।

दरअसल जनपद में शातिर ठगों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रुपाली राव एवं थाना प्रभारी नई मण्डी बबलू सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा धोखाधडी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को मखियाली चेक पोस्ट के सामने से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 लाख 40 हजार रुपये नगद, 03 मोबाइल, 01 किलोग्राम कॉपर ऐश, 02 फर्जी आधार कार्ड व 01 गाडी बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी कॉपर ऐश (मेटल) का काम करते है तथा सेम्पल के रुप में असली कॉपर ऐश रखते है। बिजनेस डील के दौरान अभियुक्तगण असली सेम्पल दिखाते है तथा डील होने के पश्चात पैसे लेकर कॉपर ऐश के स्थान पर लाल पत्थर का चूरा भेजते है। अभियुक्तगण फर्जी आधार कार्ड रखते है तथा वही नाम कम्पनी के लोगों को बताते है जिससे उनकी असल पहचान न हो सके। फिलहाल पुलिस ने बनती कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है।