मुज़फ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के खताैली में बीएससी की छात्रा के लिए राहगीर देवदूत बन गया। यहां गंगनहर में आत्महत्या के इरादे से कूदने का प्रयास कर रही छात्रा को कार से गुजर रहे राहगीर ने तरंत मदद के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी और छात्रा को सुरक्षित बचा लिया।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में बीसीए की छात्रा ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कार सवार एक राहगीर ने गंगनहर से बाहर निकालकर उसे डूबने से बचा लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

सुबह के समय एक छात्रा गंगनहर की पटरी पर पहले तो इधर से उधर घूमती रही। अचानक वह गंगनहर की सीढ़ी के पास जा पहुंची और गंगनहर में कूद गई। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया।

कार में उधर से जा रहे भनवाड़ा निवासी सलीम ने छात्रा को डूबते देखा तो उसने उसे बचा लिया। छात्रा के परिजनों को सूचना दे गई। छात्रा से पुलिस पूछताछ कर रही है। छात्रा शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।