मुजफ्फरनगर। पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के प्रसिद्ध ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेला में दुकानों का सजना शुरू हो गया है। नगरी में साफ सफाई की जा रही है तथा जगह-जगह बेरिकेडिंग की जा रही है। बिजली व्यवस्था के लिए अस्थाई लाइट लगाई जा रही है।

जिला पंचायत के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय गंगा दशहरा मेला का आज रविवार को आरती से शुभारंभ होगा, जबकि मुख्य स्नान 30 मई को होगा। मीना बाजार में महिला श्रृंगार की दुकानें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा अलग से बाजार में दुकानें लगाई जा रही है। बीडीओ सतीश कुमार के निर्देशन में विभिन्न गांवों से आए सफाई कर्मियों के द्वारा नगरी की साफ सफाई की जा रही है तथा जगह जगह बेरिकेडिंग की जा रही है।

बिजली व्यवस्था के लिए अस्थाई लाइट लगाई जा रही हैं। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। गंगा घाट पर गहरे पानी के लिए रस्सी लगाई गई है। महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए अलग से टेंट लगाया जा रहा है। इसके अलावा गंगा घाट पर खोया पाया कक्ष भी बनाया गया है।