
मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर के गांव खुब्बापुर में स्थित स्कूल में छात्र की पिटाई सहपाठियों से कराए जाने के मामले में पुलिस एनसीआर को मुकदमे में तरमीम कर किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 बढ़ा दी है। इससे शिक्षिका की मुश्किलें बढ़ सकती है।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में नेहा पब्लिक स्कूल में शिक्षिका तृप्ता त्यागी द्वारा पांच का पहाड़ा न सुनाए जाने पर एक छात्र की पिटाई दूसरे बच्चों से कराने एवं इसके साथ शिक्षिका की आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने पर मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुखियों में आ गया था। इस पर गांव में कहीं दिन तक नेताओं एवं अन्य समाज सेवियों का आना जाना लगा रहा। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर मामला एनसीआर में दर्ज किया था।
मामला अल्पसंख्यक आयोग से लेकर अन्य प्रशासिनक स्तर पर भी जांच के लिए पहुंचा। उस समय भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत एवं अन्य स्थानीय नेताओं द्वारा उक्त मामले में सामाजिक स्तर पर दोनों में पक्षों में समझौता होने की बात कही गई थी लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। मंसूरपुर थाना पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ एनसीआर दर्ज की थी।
धमाकेदार ख़बरें
