मुजफ्फरनगर। चित्रकूट जेल प्रकरण के बाद सूबे की जेलों में सख्ती बढ़ा दी गई है। प्रशासनिक आधार पर बाहर की जेलों से आए शातिर अपराधियों की सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को मुलाकात कराई जाएगी। इसके अलावा जेल में सख्ती करते हुए बगैर पर्ची के भी मुलाकात बंद करा दी गयी है। जिला कारागार में सैकड़ों से अधिक दूसरी जेल से आए बंदी है। जिला कारागार प्रशासन ने सभी बंदियों की लिस्ट तैयार की है।
चित्रकूट जेल में फर्जी तरीके से मुलाकात का मामला खुलने पर डीजी जेल आनंद कुमार ने सूबे की सभी जेलों में सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए थे। इसके चलते स्थानीय जिला कारागार में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। बिना पर्ची के किसी भी बंदियों की मुलाकात नहीं कराई जा रही है। बंदियों के आने वाले खाने के सामान की सघन तलाशी कराई जा रही है। तीन स्थानों पर जांच के बाद परिजनों की बंदियों से मुलाकात कराई जा रही है। सख्ती दिखाते हुए प्रशासनिक आधार पर बाहर की जेलों से जिला कारागार में ट्रांसफर किए गए अपराधियों की उनके परिजनों व परिचितों से सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को ही मुलाकात कराई जाएगी। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक आधार पर बाहर की जेलों से आए शातिर अपराधियों को चिन्हित कर लिस्ट तैयार की गयी है। किया गया है। शातिर अपराधियों की मुलाकात के समय डिप्टी जेलर व एलआईयू की टीम मौजूद रहेगी।