मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान के छात्र गौरव सैन काकरान के नाम से सीएम योगी आदित्यनाथ को एक ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा कि उनके गांव में 13 मस्जिद हैं। मस्जिदों से 24 घंटे में 65 बार अजान होती है। इससे पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है।
बताया गया कि शुक्रवार को छात्र की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, डीएम और एसएसपी को ट्वीट किया गया। छात्र ने कहा कि अजान की वजह से पढ़ाई में बहुत तकलीफ होती है। रात के समय शोर-शराबे के कारण परेशानी होती है। बार-बार अजान को 24 घंटे में 65 बार सुनना पड़ रहा है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी फैल रहा है।
पिछले दिनों अजान विवाद की शुरुआत महाराष्ट्र से हुई थी। राज ठाकरे ने कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद नहीं हुआ तो मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। कर्नाटक में भी विवाद उछला है।