
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के रायपुर नंगली गांव में मंदिर पर लगा नोटो से भरा दानपात्र चोरी कर चोर फरार हो गए। घटना से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष बना है। आरोप है कि इससे पूर्व भी तीन बार मंदिर में इसी तरह से चोरी की घटनाएं हो चुकी है, बावजूद इसके आज तक कोई भी चोर पुलिस ने नहीं पकड़ा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
गांव रायपुर नगली में एक शिव मंदिर बना है, जिसमें गांव के लोग हर रोज पूजा-अर्चना करने जाते हैं। रविवार की सुबह गांव निवासी सचिन कुमार मंदिर में पूजा के लिए गया तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया। मंदिर के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। मंदिर के अंदर गया तो वहां मौजूद दानपात्र भी मंदिर से गायब था। बताया गया है कि दानपात्र में सात से आठ हजार रुपये की नकदी थी, जबकि दानपात्र का वजन भी करीब 60 किलो था। मंदिर में हुई चोरी की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंच गए, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मंदिर में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति रोष जताते हुए बताया कि पिछले महीनों में इसी मंदिर में तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने आज तक एक भी घटना का खुलासा नहीं किया है। ग्रामीणों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है।
धमाकेदार ख़बरें
