मुज़फ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने अनोखी पहल की है। मोनालिसा जौहरी ने ग्रामों से आने वाली आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अब अधिकारियों/कर्मचारियों को ग्रामों में जाकर आमजन की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने के लिखित आदेश कर दिए हैं।

इस पहल से ग्रामों में आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण होगा और लोगों को तहसील, थानों, ब्लॉकों आदि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एसडीएम खतौली ने एक ऐसा आदेश किया है जिससे खतौली तहसील के क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है।

एसडीएम ने स्वयं, तहसीलदार खतौली, नायब तहसीलदार खतौली व नायब तहसीलदार मंसूरपुर सभी को ग्राम आवंटित कर दिए हैं। सभी अधिकारीगण एसडीएम द्वारा आवंटित ग्राम में जाकर जन चौपाल का आयोजन करेंगे।

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बताया कि जन चौपाल के आयोजन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को रजिस्टर में पंजीकृत किया जाएगा और उनका मौके पर ही नियमानुसार यथासंभव निस्तारण/समाधान कराया जाएगा।

अधिकारियों को ग्रामों में सार्वजनिक स्थान पर जन चौपाल/कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। चौपाल में प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज कर उनका मौके पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। आवेदकों के प्रार्थना पत्रों को प्राप्त कर उसी दिन शाम को तहसील मुख्यालय पर प्रस्तुत करना होगा। अधिकारी यह रिपोर्ट भी देंगे कि कितनी शिकायतें प्राप्त हुईं और कितनों का निस्तारण मौके पर किया गया। खतौनी में क्लेरिकल त्रुटियों (जैसे अंश, नाम आदि) से जुड़ी समस्याओं का भी नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा।