मुज़फ्फरनगर : कस्बे की वैश्य धर्मशाला में बने मतदान केन्द्र पर एक बूथ की ईवीएम मशीन में कुछ गड़बड़ी आने से यहां करीब आधे घंटे मतदान रुका रहा। जिस कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मीरापुर कस्बे की वैश्य धर्मशाला में बनाये गए मतदान केंद्र में तीन मतदेय स्थल थे मतदान के दौरान कमरा नं. 2 में बनाये गए मतदेय स्थल की ईवीएम मशीन में कुछ गड़बड़ हो गयी जिस कारण यहां मतदान रुक गया।
गर्मी के चलते लाइन में लगे मतदाता परेशान हो गए। करीब आधे घंटे तक ईवीएम मशीन ठीक न होने के चलते यहां मतदान रुका रहा। जिसके चलते कई मतदाता धूप से बचने के लिए वापिस घर चले गए तथा उन्होंने बाद में दोबारा आकर अपने मत का प्रयोग किया। करीब आधा बाद ईवीएम मशीन चालू होने के बाद सुचारू रूप से मतदान चला।