मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् ;सीबीएसईद्ध द्वारा चलाये जा रहे कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत सक्रिय शिक्षण ;एक्टिव लर्निंगद्ध विषय पर एक दिवसीय शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। सीबीएसई से आए रिसोर्स पर्सन के द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कार्यशाला में शिक्षकों को कौशल विकास के लिए कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के लिए सीखकर करने पर आधारित शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल में सीबीएसई सीओई देहरादून के अन्तर्गत कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में एक दिवसीय शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन के रूप में विद्यालय प्रांगण में पहुंचे अभिनव चौधरी और संजीव जैन का प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग द्वारा स्वागत-अभिनंदन करने के बाद संयुक्त रूप से कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में शिक्षक-शिक्षिकाओं को करके सीखने पर आधारित सक्रिय शिक्षण को कक्षाओं में लाकर छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया गया। इसमें छात्रों में सीखकर करने की जिज्ञासा को बढ़ावा देने और कक्षाओं को सुलभ शिक्षण के लिए आकर्षित बनाने के लिए अभिनव प्रयोग करने के लिए शिक्षकों की क्षमता को विकसित करने पर बल दिया गया। इसके लिए रिसोर्स पर्सन के द्वारा अनेक प्रयोगात्मक सुझाव देकर कार्यशाला में शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय में सीबीएसई के सीबीपी के अन्तर्गत सक्रिय अध्ययन विषय पर कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए क्षमता संर्वधन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों के द्वारा शिक्षकों को शिक्षा नीति, शिक्षण पद्धति और मूल्यांकन तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। इन कार्यशालाओं से शिक्षकों को बेहतर शिक्षण देने में क्षमता निर्माण में काफी सहायता मिलती है, जिससे कक्षाओं में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारी जा सके। इस कार्यशाला का उद्देश्य सीखने के अवसरों का विस्तार करके, समग्र कौशल विकास को बढ़ावा देना रहा। अंत में उनके द्वारा रिसोर्स पर्सन अभिनव चौधरी और संजीव जैन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।