मुज़फ्फरनगर । काफी संख्या में अवैध हथियारों के साथ युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक क्षेत्र का ही बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर एक युवक का अवैध तमंचों एवं हथियारों का प्रदर्शन करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवक अवैध तमंचों और छुरी को दिखाता नजर आ रहा है।
सोशल साइट पर आरोपी को गांव रोनी हरजीपुर का बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने चरथावल थाना पुलिस को मामले में जांच के बाद कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी युवक की पहचान नहीं हुई है। जांच पड़ताल चल रही है। सही जानकारी मिलने के बाद मुकदमा कायम किया जाएगा।