मुजफ्फरनगर के मोघपुर गांव में खेत से लौट रहे युवक को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे और युवक को अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मोघपुर में दोपहर के समय 23 वर्ष गौरव पुत्र ओमवीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गौरव अपने पिता के साथ खेत पर काम करने के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी। घायल अवस्था में गौरव को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, सीओ मंडी हिमांशु ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मामले की जानकारी ली। बताया कि आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे हैं। घटना की जांच की जाएगी और आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा।