मुजफ्फरनगर. बजरंग स्टील ट्रेडर्स के मुनीम राजीव शर्मा ने 18 लाख की रकम के लिए 20 साल की ईमानदारी बेच दी। एक ही झटके में लाखों की रकम हड़पने के चक्कर में न सिर्फ अपने मालिकों का भरोसा तोड़ दिया, बल्कि जुर्म की दुनिया में कदम भी रख दिया। इतना ही नहीं, अपनी इस साजिश में उसने अपने ही गांव के एक कार चालक को भी शामिल कर लिया। हालांकि पुलिस ने पूरी साजिश का पर्दाफाश करते हुए वारदात का खुलासा कर दिया। लूट की रकम भी बरामद कर ली गई है।
मुजफ्फरनगर में करीब 20 साल पहले जब बजरंग स्टील ट्रेडर्स की शुरुआत हुई थी, उसी समय से राजीव शर्मा निवासी रामपुरी कोतवाली मुजफ्फरनगर इस फर्म में मुनीम का काम करने लगा था। सालों तक काम करने के दौरान राजीव ने कभी एक पैसे की हेराफेरी नहीं की। यही कारण था कि मालिक राजीव पर आंख बंद करके भरोसा करते थे। राजीव को हर सप्ताह लाखों रुपये लेने के लिए भेजा जाता था। मुनीम ने इसी का फायदा उठाया और एक साथ इतनी बड़ी रकम गायब करने की प्लानिंग बनाई। राजीव का ईमान लाखों की रकम देखकर डोल गया और उसने 20 सालों की ईमानदारी और भरोसा बेच डाला। राजीव को भरोसा था कि यदि वह लूट का ड्रामा करेगा तो उसकी ईमानदारी के कारण मालिक उस पर शक नहीं करेंगे। ऐसे में पूरी प्लानिंग तैयार कर रकम गायब कर दी गई और पुलिस को लूट की फर्जी सूचना दी गई।