मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में अपने परिवार के साथ पडोसी राज्य उत्तराखंड की पहाडियों पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए गये एक व्यापारी के साथ दुखद हादसा हो गया। मसूरी से धनोल्टी जाते समय रात्रि में इस व्यापारी की कार गहरी अंधेरी खाई में जा समाई। हादसे में व्यापारी और उनकी पत्नी की मौत हो गयी, जबकि पुत्र और चालक सहित तीन लोग घायल हुए हैं। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। व्यापारी के साथ हादसे की खबर से मुजफ्फरनगर में भी शोक छा गया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सवेरे सूचना मिलने पर परिजन उत्तराखंड रवाना हो गये थे। व्यापारी के घर भी लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। घायलों को उत्तराखंड में ही उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।


सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरनगर से पाइप और हार्डवेयर व्यापारी अजय सिंघल अपनी पत्नी, पुत्र व अन्य पारिवारिक जनों के साथ घूमने के लिए मसूरी गये हुए थे। सोमवार रात अजय सिंघल परिवार और दोस्तों के साथ मसूरी होटल में ही ठहरे हुए थे। इसी बीच उनको पता चला कि धनोल्टी पर काफी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए अजय सिंघल अपनी पत्नी, पुत्र और अन्य लोगों के साथ अपनी कार संख्या यूपी12एएस 4033 में सवार होकर रात में ही धनोल्टी के लिए रवाना हो गये।


बताया गया कि जब अजय सिंघल की कार नई टिहरी क्षेत्र में टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर डोबरा-जाख उप्पु सिराई गांव के पास पहुंची तो अचानक ही तीव्र मोड होने और सड़क पर फिसलन के कारण कार चालक नियंत्रण खो बैठा और उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उनके पीछे अजय सिंघल के परिवार व पहचान वालों की दूसरी गाड़ियां भी आ रही थी। यह हादसा देखते ही सभी के होश उड़ गये। इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खाई में गिरे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू किया।


पुलिस ने हादसे में घायल सभी लोगों को बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबकि कार सवार अजय सिंघल की हालत ज्यादा खराब थी। जबकि उनकी पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। बाद में अजय सिंघल ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। पुलस के अनुसार इस हादसे में मृतकों की शिनाख्त अजय सिंघल पुत्र टेकचंद, मोनिका सिंघल पत्नी अजय सिंघल निवासी लक्ष्मण विहार मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। जबकि कार चालक प्रमोद पाल पुत्र ओमप्रकाश, शौर्य सिंघल पुत्र अजय सिंघल, सूर्यांश सिंगल पुत्र दीपक सिंघल घायल हुए हैं।


इन घायलों का बरौडी अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। इस हादसे में काल का ग्रास बनी मोनिका सिंघल प्रयत्न संस्था से जुड़ी थीं। प्रयत्न अध्यक्ष समर्थ प्रकाश ने उनकी मौत पर दुख जताया है। अजय सिंघल भी रोटरी क्लब सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे। वहीं उनके पति अजय सिंघल की महावीर चौक के पास दुकान है। वह पाइप और हार्डवेयर का व्यापार करते थे। उत्तराखंड पुलिस की ओर से अजय सिंघल के परिवार को सूचना दी तो यहां पर कोहराम मच गया। सवेरे ही परिजन टिहरी के लिए रवाना हो गये थे। अजय सिंघल के बाबा जी जिले के बड़े चीनी व्यापारी रहे हैं। अजय और उनके पत्नी के निधन को लेकर दि गुड खांडसारी एण्ड ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व अन्य व्यापारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं। इस हादसे की खबर मिलने पर कई लोग अजय सिंघल के लक्ष्मण विहार स्थित आवास पर भी पहुंचे, लेकिन वहां पर ज्यादातर परिजन उत्तराखंड गये हुए थे।