
मुजफ्फरनगर। साइबर ठगी के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधी लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश जैन को भी साइबर अपराधियों ने अपने निशाने पर ले लिया।
साइबर अपराधियों ने मुजफ्फरनगर के डॉक्टर मुकेश जैन के खाते से डेढ़ महीने के अंदर 4.62 लाख रुपए छूमंतर कर दिए। इस मामले की सूचना पुलिस को देने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानसठ रोड पर प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश जैन का वर्धमान के नाम से एक अस्पताल है। डॉक्टर मुकेश जैन ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि जानसठ रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में उनका खाता है।
उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने 12 अगस्त से लेकर 28 सितंबर के बीच में 27 बार यूपीआई के माध्यम से उनके खाते से 4 लाख 62 हजार रुपए निकाल लिए। काफी व्यस्त रहने के कारण उन्हें इसका पता नहीं चल पाया लेकिन जब उनके पास बैंक के खाते का स्टेटमेंट आया तब उन्हें यह पता चला। नई मंडी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
धमाकेदार ख़बरें
