मुजफ्फरनगर। शनिवार को शहर में लॉकडाउन का असर दिखायी दिया। शहर के बाजार बंद होने के साथ सडके दिनभर सुनसान रही। बढते संक्रमण का भय होने के कारण लोगों ने घरों में ही रहकर लॉकडाउन का पालन किया। रोडवेज बस स्टैंड पर बसे यात्रियों के अभाव में खाली खड़ी रही।

प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार की रात्रि से लागू किये गए 83 घण्टे के कर्फ्यू के पहले दिन मीरापुर में सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने मुस्तेदी के साथ लॉक डाउन का पालन कराया।पुलिस ने बिना वजह घरों से बाहर घूम रहे लोगों को सबक सिखाते हुए कई लोगों के चालान काटे।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू के दायरे को बढ़ाते हुए शुक्रवार रात्रि 8 बजे से लेकर मंगलवार की सुबह 7 बजे तक प्रदेश में 83 घण्टे के कर्फ्यू के आदेश जारी किए थे।शनिवार को इस 83 घण्टे के कर्फ्यू के पहले दिन मीरापुर इंस्पेक्टर सन्तोष त्यागी के नेतृत्व में थानाक्षेत्र की समस्त पुलिस फोर्स क्षेत्र में सक्रिय नजर आई।कर्फ्यू के पहले दिन सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा।अघोषित कर्फ्यू का नजारा दिखाई दिया।

सरकार के निर्देशानुसार पुलिस ने कस्बे में दूध विक्रेताओं व सब्जी विक्रेताओं को सीमित समय के लिए व इसके अलावा मैडिकल स्टोर संचालकों व डॉक्टरों ही छूट दी थी।मेडिकल क्षेत्र के अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बन्द रखने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को ही अनाउंसमेंट कर दिया था तथा आदेश नही मानने वालों पर कार्यवाही की चेतावनी दी थी।जिसका असर शनिवार को मीरापुर में देखने को मिला।पुलिस कस्बे के सभी मुख्य चौराहों पर तैनात रही जिसके चलते सडको पर ज्यादातर स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीण इलाकों में भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला।