मुज़फ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में एक कुत्ते के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने कुत्ते के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. उसने ना सिर्फ कुत्ते को बेरहमी से पीटा, बल्कि इसके बाद जब उसका मन नहीं भरा तो उसने बेजुबान के ऊपर खौलता पानी उढेल दिया. कुत्ते को फ़ौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. अब महिला पर हत्या का केस दर्ज किया गया है.

मामला मंडी क्षेत्र से सामने आया है. महिला के खिलाफ पशुपति जीव सेवा फॉउंडेशन ने शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्यवाई शुरू कर दी है. आरोप है कि इलाके के घेरखत्ती मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने कुत्ते की बेरहमी से पिटाई की थी. डंडे से कुत्ते को मारने के बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बेजुबान पर खौलता पानी डाल दिया था. इससे कुत्ता बुरी तरह झुलस गया था.

मामला पांच फरवरी का बताया जा रहा है. पुलिस में दी गई तहरीर के मुताबिक, मोहल्ले में पांच फरवरी को महिला ने कुत्ते की पिटाई की थी. खौलता पानी डालने की वजह से कुत्ते की खाल उतर गई थी. मोहल्ले वालों ने इसकी जानकारी संस्था के सदस्यों को दी, जिन्होंने आकर कुत्ते का रेस्क्यू करवाया. अभी तक कुत्ता जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था. लेकिन अब उसने दम तोड़ दिया.

कुत्ते की मौत के बाद संस्था ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत नई मंडी कोतवाली में केस दर्ज करवाया गया है. इस घटना के बाद पशु अधिकार संगठनों में भी भारी आक्रोश देखने को मिला है. पशुपति जीव फॉउंडेशन के लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही दोषी महिला पर कार्यवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.