मुजफ्फरनगर। एक और सूबे के मुख्यमंत्री अपराधियों पर शिकंजा कसे हुए हैं और लगातार अपराधियों को जेल का रास्ता दिखा रहे हैं वहीं जनपद मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला है इसी तरह का रंगदारी मांगने का एक मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर में सामने आया है।
मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर निवासी नफीस अहमद उर्फ चांद पुत्र रशीद अहमद निवासी मोहल्ला किदवई नगर ने मीडिया सेंटर पर पहुंचकर पत्रकारों के सामने आपबीती बताई।
उन्होंने बताया कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर में मेरा फर्नीचर का कारखाना है इस कारखाने से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा हूं मगर वहीं पड़ोस के ही रहने वाले शबाब आलम उफ़ नोनू पुत्र अमीर आजम जो थाना कोतवाली नगर का पुराना हिस्ट्रीशीटर बदमाश है शबाब आलम मेरे कारखाने पर दो अज्ञात साथियों के साथ 22 जून समय रात्रि 8:00 बजे आया और मुझसे अभद्रता की और तमंचा दिखाते हुए 1 लाख की रंगदारी मांगने लगा मेरे मना करने पर मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा।