नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, जवाहर लाल नेहरू के बाद तीसरा कार्यकाल पाने वाले दूसरे PM
नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले वे दूसरे प्रधानमंत्री हैं.
72 मंत्री ले रहे हैं शपथ
बता दें प्रधानमंत्री के साथ-साथ तमाम दिग्गज BJP और NDA नेता भी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. कुल 72 सांसद मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं, जिनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और बाकी राज्य मंत्री हैं.
इन मंत्रियों ने ली शपथ
राजनाथ सिंह
अमित शाह
JP नड्डा
शिवराज सिंह चौहान
मनोहर लाल खट्टर
निर्मला सीतारमण
BS येदुरप्पा (JDS)
पीयूष गोयल
धर्मेंद्र प्रधान
एस जयशंकर
जीतन राम मांझी (HAM)
राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) (JDU)
सर्बानंद सोनोवाल
वीरेंद्र कुमार खटीक
राममोहन नायडू (TDP)
कुल मिलाकर 27 OBC, 10 SC, 5 ST और 5 अल्पसंख्यक समुदाय के सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही है. BJP के सहयोगी दलों के कुल 11 मंत्री शपथ ले रहे हैं.
कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कई देशों और सरकारों के प्रमुख
नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कई देशों और सरकारों के प्रमुख पहुंचे हैं. यहां देखिए लिस्ट:
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू
सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
मॉरीशस की प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोग्बे
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सियासी, कॉरपोरेट, सिनेमा, खेल समेत तमाम सार्वजनिक जगत की हस्तियां पहुंची हैं. कॉरपोरेट जगत से गौतम अदाणी, मुकेश अंबानी और अन्य एंटरप्रेन्योर्स कार्यक्रम में आए हैं. जबकि सिनेमा जगत से शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनिल कपूर और रजनीकांत समेत कई हस्तियां शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंची हैं.
The moment we all were waiting for
MODI 3.0
मैं नरेन्द्र दामोदरदास "मोदी"🙏🏻🚩 pic.twitter.com/YOilJclBMN
— Avkush Singh (@AvkushSingh) June 9, 2024
4 जून को घोषित हुए थे नतीजे
बता दें 4 जून को को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हुए थे, जिनमें BJP को 240 सीटें मिली थीं. जबकि NDA को कुल 293 सीटें हासिल हुई हैं. दूसरी तरफ INDIA गठबंधन को 233 सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस के प्रदर्शन में 55 सीटों का इजाफा हुआ है और पार्टी इस बार 99 सीटें जीती है.