मुजफ्फरनगर। नीदरलैण्ड की कम्पनी की टीम ने आज किदवईनगर स्थित वेस्ट टू ऐनर्जी प्लान्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) भी मौके पर मौजूद रहे।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादर सिंह द्वारा किदवईनगर में नीदरलैण्ड की कम्पनी जी0सी0 इण्टरनैश्नल द्वारा बनाये जा रहे वेस्ट टू ऐनर्जी प्लान्ट का कम्पनी के डिलिगेशन एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा प्लान्ट तक पहुंचने हेतु सम्पर्क मार्ग, कूडे के ढेर एवं निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई एवं कम्पनी के डेलिगेशन को समस्त आवश्यक कार्यवाही ससमय पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया कि प्लान्ट निर्माण हेतु कम्पनी को नगर पालिका परिषद मु०नगर द्वारा 19.46 हैक्टेयर भूमि को हस्तानान्तरित कर दी गयी है तथा सेतू निगम एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा प्लान्ट तक मशीनरी इत्यादी की पहुंच हेतु सम्पर्क मार्ग एवं ब्रिज निर्माण की कार्यवाही प्रगति में है जिसे शीघ्र ही पूर्ण करा दिया जायेगा।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मु0नगर हेमराज एवं सहायक अभियन्ता नगर पालिका परिषद मु0नगर उपस्थित रहे।