रतनपुरी (मुजफ्फरनगर)। गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में बुधवार क सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापा मारा। गांव निवासी इमाम मोहम्मद कासिम के परिजनों से तीन घंटे तक पूछताछ की। घर में रखी पुस्तकों को खोल कर देखा। छानबीन कर टीम लौट गई। उधर, सहारनपुर जिले की देवबंद कोतवाली में कासिम से भी टीम ने पूछताछ की।
बुधवार सुबह करीब छह बजे तीन गाड़ियों में सवार एनआईए की टीम रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में पहुंची। टीम ने सहारनपुर जिले के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव इमलिया में मस्जिद के इमाम भनवाड़ा निवासी मोहम्मद कासिम के मकान पर छापा मारा। टीम ने घर में मौजूद मिले मोहम्मद कासिम के पिता जहीर अहमद और माता साजिदा से पूछताछ की। मोहम्मद कासिम के बड़े भाई इंजीनियर मोहम्मद हाशिम ने बताया कि एनआईए की टीम ने घर पर रखी धार्मिक पुस्तकों के अतिरिक्त उनकी इंजीनियरिंग की पुस्तकों को भी खोलकर देखा। कुछ भी संदिग्ध वस्तु या साहित्य न मिलने के बाद टीम लौट गई।
हाशिम के मुताबिक, एनआईए टीम के सदस्यों ने उनके माता पिता से कहा कि जैसा उन्हें इनपुट मिला था, वैसा उनके घर पर कुछ भी नही मिला हैं। जिस समय एनआईए की टीम यहां पहुंची थी, उसी समय एक अन्य टीम देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव इमलिया की मस्जिद में भी पहुंची थी। उनके छोटे भाई मोहम्मद कासिम को देवबंद कोतवाली ले जाकर कई घंटे तक पूछताछ की। लंबी पूछताछ के बाद टीम कासिम को इमलिया गांव के प्रधान की सुपुर्दगी में देकर लौट गई।
मोहम्मद कासिम चार भाइयों में दूसरे नंबर का हैं, जबकि उसकी पांच बहनें हैं। कासिम शादीशुदा है। उसकी पत्नी और बच्चे गांव में दादा-दादी के साथ रहते हैं। दो वर्ष से मोहम्मद कासिम गांव इमलिया की मस्जिद में इमाम है।
एनआईए की टीम ने गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में कुछ लोगों से पूछताछ की। अपनी कार्रवाई कर टीम लौट गई।