मुज़फ्फरनगर।  लोकसभा चुनाव के लिए कल यानी बुधवार 20 मार्च को पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। यूपी की 80 में से आठ सीटों पर पहले चरण में चुनाव होना है। यूपी में इस बार मुकाबला भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए, सपा-कांग्रेस के इंडिया एलायंस और बसपा के बीच होने होने जा रहा है। अभी तक केवल बसपा ने सबसे ज्यादा आठ में से सात सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सपा और भाजपा ने केवल चार-चार सीटों पर ही प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है। सपा की सूची तो किसी भी वक्त आ सकती है लेकिन भाजपा की सूची 22 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आने की उम्मीद है।

पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में चुनाव होंगे। इन सीटों पर 20 मार्च से नामांकन शुरू होगा। 27 तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकता है। 19 अप्रैल को इन सीटों पर चुनाव कराया जाएगा। रिजल्ट सभी चरणों का मतदान होने के बाद चार जून को मतगणना के बाद घोषित होगा।

कैराना, मुजफ्फरनगर और नगीना ऐसी सीटें हैं जहां तीनों दलों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। अलग-अलग दलों की बात करें तो बसपा ने रामपुर को छोड़कर अन्य सात सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और पीलीभीत से अभी नामाों का ऐलान नहीं किया है। इसी तरह सपा ने अभी तक सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत से प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।

बसपा ने जिन नामों का ऐलान किया है उनमें सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल राणा, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से चौधरी बिजेंद्र सिंह, नगीना से गिरीश जाटव, मुरादाबाद से इरफान सैफी के नाम हैं। भाजपा ने कैराना से प्रदीप कुमार, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, नगीना से ओम कुमार और रामपुर से घनश्याम लोधी का नाम घोषित किया है। सपा ने कैराना से इकरा हसन, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से पूर्व एडीजे मनोज कुमार का नाम घोषित किया है।

वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो इन आठ सीटों में भाजपा ने तीन सीटें कैराना, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत जीती थीं। बसपा ने भी तीन सीटों सहारनपुर, बिजनौर व नगीना तथा सपा ने मुरादाबाद व रामपुर की सीटें जीती थीं। रामपुर से जीते आजम खान के इस्तीफे के बाद उपचुनाव में भाजपा ने इस पर कब्जा कर लिया था।