
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आज कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पडा। उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने थाना सिखेडा का घेराव किया तो आरोपी ने कार्यकर्ताओं के बीच आकर माफी मांगी। खबर के आखिर में क्लिक कर देखें वीडियो
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज जानसठ ब्लॉक के गांव नगला कबीर के युवक अनिल दीक्षित द्वारा किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले को लेकर जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पहलवान के नेतृत्व में सिखेड़ा थाने का घेराव किया गया।
हंगामे के बीच अनिल दीक्षित ने हाथ जोड़कर भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो के सामने चौधरी राकेश टिकैत के बारे जो टिप्पणी की थी उसके लिए माफी मांगी और भविष्य में ऐसी कोई गलती न करने की कसम खाई।
घेराव में तहसील अध्यक्ष जानसठ सरदार अमीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोरना विकास चौधरी,मेरठ प्रभारी अशोक घटायन,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद अहलावत,राजिंदर बालियान मंडल सचिव,बिट्टू प्रधान,खालिद चौधरी, सेंसर पाल नगर अध्यक्ष जानसठ,ओम प्रकाश शर्मा,चंचल राजपुर, रवि प्रधान, नरेश चौधरी,टीटू वालिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुबोध, फरमान गुर्जर, कृष्ण पाल मलिक सतवीर मंतोड़ी, नरेंद्र मलिक,परमेन्द्र मंतोड़ीं, बबलू चपराना, राज सिंह राठी, सतबीर, धर्मवीर राठी, सुभाष काकरान, हिमांशु पवार,गाँव अध्यक्ष सिखेड़ा नरेंद्र सिंह,शरद पवार, शिवा,कालू प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से गर्माया माहौल, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना तो आरोपी ने मांगी माफी, देखें वीडियो @RakeshTikaitBKU @OfficialBKU @NareshTikait #MuzaffarnagarViralVideo #Muzaffarnagar pic.twitter.com/O8xcqjU4bZ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) August 29, 2023
धमाकेदार ख़बरें
