कीव: माता-पिता अपने बच्चों पर जान छिड़कते हैं. उन्हें हर मुसीबत से बचाते हैं. लेकिन कई बार जरा सा ध्यान हटने पर बड़ी दुर्घटना हो जाती है. ऐसा ही एक वारदात यूक्रेन में हुई. यहां एक दो साल की बच्ची खौलते हुए पानी में गिर गई और बुरी तरह झुलस गई. बाद में उसकी मौत भी हो गई.

मासूम के माता-पिता के खिलाफ केस दर्जएक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बच्ची के माता-पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. बच्ची का मां का नाम डैरिना और पिता का नाम इवान है. बेटी लेस्या की मौत के बाद दोनों के खिलाफ पुलिस की जांच चल रही है.