बागपत में खेकड़ा की चार फैक्ट्रियों में बिजली चोरी पकड़े जाने के मामले में गुरुवार को एसडीओ व जेई पर गाज गिर गई। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने एसडीओ व जेई को निलंबित कर दिया। इससे पहले लाईनमैन की सेवा समाप्त कर दी गई थी।

ऊर्जा निगम की मेरठ से आई टीम ने दो दिन पहले खेकड़ा की चार फैक्ट्रियों में 170 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी थी। जिसमें ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने सिरोही इंटरप्राइजेज, बालाजी प्लास्टिक, एसए इंटर प्राइजेज की दो फैक्ट्रियों में मीटर रीडिंग व मशीनों का लोड चैक किया था। बिजली चोरी के मामले में जेई ने फैक्टरी संचालक सतेंद्र सिरोही, राजेंद्र कुमार, राधेश्याम के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके साथ ही ढाई करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया था।

वहीं इस मामले में अधिशासी अभियंता ऋषिपाल सिंह ने बताया कि ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बिजली चोरी रोकने में लापरवाही उजागर होने पर एसडीओ संजय कुमार व जेई सतीश कुमार मौर्य को निलंबित कर दिया।

चार फैक्ट्रियों में बिजली चोरी पकड़ी जाने के बाद एक अन्य फैक्टरी में भी बिजली चोरी का मामला सामने आया। जिसमें ऊर्जा निगम की टीम ने फैक्टरी में लगा विद्युत मीटर जब्त कर लिया और जांच के लिए उदयपुर भेजा। अधिशासी अभियंता ऋषिपाल सिंह ने बताया कि मीटर की जांच में बिजली चोरी किया जाना सामने आने पर फैक्टरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।