मुजफ्फरनगर। आगामी रविदास जयंती को जनपद में शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थानाक्षेत्र मन्सूरपुर स्थित सन्धावली गांव में सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा ग्राम सन्धावली थाना मन्सूरपुर में गांव के सम्भ्रान्त लोगों के साथ आगामी रविदास जयन्ती को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बैठक में मौजूद संभ्रान्त लोगों से आपसी सौहार्द के साथ रविदास जयंती मनाने, परंपरागत रास्तों से ही जुलूस निकालने और नयी परंपरा की शुरूआत न करने, शरारती तत्वों को जुलूस में शामिल न होने देने, निर्धारित ध्वनि सीमा में ही डीजे का प्रयोग करने, नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील की गयी।

उन्होने जुलूस के दौरान उत्पात मचाने वाले/अराजक तत्वों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सभी संभ्रान्त लोगों से अपील की गयी कि यदि कोई भी क्षेत्र में माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे साथ ही किसी भी अफवाह/भ्रामक संदेश के बहकावे में न आएं न ही ऐसे संदेशों को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर साझा करें।

उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण किया गया तथा बाकी समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया। साथ ही साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनसे बचाव के उपाय बताते हुए जागरुक किया गया। जन चौपाल में उपस्थित सभी व्यक्तियो से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देंने की अपील की गई।