सहारनपुर। बकाया टैक्स जमा नहीं करने वालों पर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बुधवार को उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र मेरठ के नेेतृत्व में अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाकर टैक्स जमा नहीं करने वाले 72 वाहनों पर सीज की कार्रवाई की है।
एकमुश्त शास्ति समाधान योजना के तहत बकाएदारों को टैक्स पर पेनाल्टी की शत-प्रतिशत छूट दी जा रही है। जिससे बकाएदार अपना बकाया टैक्स जमा कर सकें। विभाग का भी इस पर खासा जोर है। बुधवार को उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र मेरठ सुनीता वर्मा सहारनपुर पहुंची। यहां उन्होंने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के अधिकारियों को साथ लेकर सहारनपुर में अंबाला रोड, देहरादून रोड, बेहट रोड और दिल्ली रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। पांच से छह घंटे चली इस चेकिंग में 112 ई-रिक्शा, टेंपो, डिलीवरी वैन और ट्रक पकड़े गए। इनमें से 72 वाहन सीज किए, जबकि 40 वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग टीम में आरटीओ प्रवर्तन राधेश्याम, एआरटीओ प्रवर्तन आरपी मिश्रा, एआरटीओ प्रशासन महेंद्र बाबू गुप्ता, सहारनपुर यात्रीकर अधिकारी केएन पांडेय, मुजफ्फरनगर से यात्रीकर अधिकारी इरशाद अली और शामली यात्रीकर अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव शामिल रहे।
26 अगस्त से पहले कराएं बकाया टैक्स जमा
उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र मेरठ सुनीता वर्मा ने संभागीय परिवहन कार्यालय में एकमुश्त शास्ति समाधान योजना की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बकाएदार टैक्स जमा नहीं कर रहा है उनके खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई को तेज करें। हर हाल में 26 अगस्त तक ज्यादा से ज्यादा बकाया टैक्स जमा कराना है। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।