मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति विभाग द्वारा सिविल लाईन थाना परिसर से सटे बचन सिंह चौक के निकट स्थित नवीन पेट्रोल पम्प पर छापेमारी कर दस्तावेज चेक किये। पूर्ति विभाग द्वारा यह छापेमारी पेट्रोल पम्प की जमीन के मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद के चलते की गई। आरोप था कि पेट्रोल पम्प की जमीन किसी ओर व्यक्ति है और अवैध रूप से इस पर पेट्रोल पम्प चलाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश सिंह अपनी टीम के साथ भोपा रोड पर बचन सिंह चौक के निकट स्थित नवीन पेट्रोल पम्प पर पहुंचे और छापेमारी करते हुए पेट्रोल पम्प मालिक के दस्तावेज मांगे। इस दौरान पेट्रोल पम्प मालिक द्वारा पूर्ति विभाग की टीम को कागज नहीं दिखाये गये और वकील के माध्यम से कागज प्रस्तुत करने की बात कही।
जिला पूर्ति विभाग द्वारा पेट्रोल पम्प की मशीन को बंद कराने पेट्रोल व डीजल की बिक्री पर रोक लगा दी है। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि पेट्रोल पम्प की जमीन के कागज ठीक नहीं है, शिकायत के चलते कार्रवाई की गई। पेट्रोल पम्प स्वामी द्वारा कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया गया है।
दूसरी ओर पेट्रोल पम्प के मालिक नवीन कुमार ने बताया कि उस पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। वह इस जमीन का 70 वर्षों से मालिक है और कुछ लोगों द्वारा इस जमीन का फर्जी बैनामा कराकर जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट द्वारा इस जमीन पर उसके पक्ष में स्टे भी किया हुआ है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप मालिक द्वारा मामला कोर्ट में होने की बात कहने के बाद पेट्रोल पंप सील होने की संभावित कार्यवाही रोक दी गई।