मुज़फ्फरनगर।  खतौली के नई आबादी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध सिराज ने देर सायं गंगनहर पर पहुंचकर अपनी लाठी और चप्पल निकालकर गंगनहर में छलांग लगा दी। वृद्ध द्वारा गंगनहर में छलांग लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोर द्वारा वृद्ध की तलाश कराने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद वृद्ध के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लाठी और चप्पल से वृद्ध की पहचान की थी। परिजनों ने बताया कि वृद्ध का मानसिक संतुलन सही नहीं था। आज वह घर से कब निकले किसी को पता नहीं चला। इंस्पेक्टर उमेश रोरिया का कहना है कि वृद्ध के गंगनहर में छलांग लगाने की सूचना मिली। वृद्ध की गंगनहर में गोताखोर से तलाश कराई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।