थाना क्षेत्र के हाइवे पर बेगराजपुर पुलिस चौकी के सामने एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे दबने से मोहम्मद साजिद पुत्र खलील अहमद निवासी सुजडू मुजफ्फरनगर की मौत हो गई।अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि साजिद ट्रैक्टर लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था इसी बीच हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उसके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज कर परिजनों को सूचना दी।मृतक के भाई मोहम्मद अरशद की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।