मुजफ्फर नगर. थाना क्षेत्र के गांव देवल पुल के निकट मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर देर रात लकड़ी से लदे ट्रक व पिकअप की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में पिकअप के चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि इनके पीछे चल रही दूसरी पिकअप भी पीछे से भिड़ गए तथा मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर दोनो ओर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। जाम की स्थिति रात्रि से सुबह तक बनी रही।

रतनपुरी थानाक्षेत्र के ग्राम रिपावली नंगला निवासी शहजाद पुत्र दिलशाद मंगलवार की देर रात पिकअप कार में लोहे के गेट लादकर मुजफ्फरनगर से बिजनोर जा रहा था। उसे के साथ उसका साथी सहारनपुर के देवबंद निवासी शाहरुख पुत्र हबीब दूसरी पिकअप कार में गेट लादकर उसकी कार के पीछे-पीछे जा रहा था। जैसे ही इनकी पिकअप कारे मेरठ-पौड़ी राजमार्ग स्थित थाना रामराज के गांव देवल नहर पुल से थोड़ा आगे पहुची तो सामने की ओर से तेजगति से आ रहे लकड़ी से लदा एक दस टायरा ट्रक का अचानक अगला टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित हो गया जिसके परिणामस्वरूप अनियंत्रित ट्रक की पिकअप कार से आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। वही पिकअप कार के पीछे चल रही शाहरुख की पिकअप कार भी उसमें घुस गई। वही दुर्घटना सड़क के बीचोबीच होने से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर थोड़ी ही देर में सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया।

सूचना पर गंगा बैराज की हैदरपुर पुलिस चौकी से पहुचे एसआई कुमार गौरव, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, शैलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल एसवीर सिंह व अंकित कुमार ने ट्रक में घुसी पिकअप को काटकर ट्रक से बामुश्किल निकाला किन्तु उस समय तक पिकअप चालक शहजाद की मौके पर मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में दूसरी पिकअप का चालक शाहरुख भी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसे पुलिस ने बिजनोर के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दुर्घटना सड़क के बीचोबीच होने से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर दोनो और वाहनों का लम्बा जाम लग गया। जिस पर पुलिस ने हाइड्रा की मदद से दोनो पिकअप को सड़क किनारे करवाकर ट्रक को हटवाने का प्रयास किया। किन्तु लकड़ी से लदे ट्रक अत्यधिक वजन होने के कारण ट्रक नही हट सका जिससे रात्रि से लेकर बुधवार की सुबह तक जाम की स्थिति बनी रही और पुलिस जाम खुलवाने का भरसक प्रयास करती रही। तथा जाम के कारण वाहन चालक व राहगीर काफी परेशान रहे। बुधवार की सुबह मृतक शहजाद के भाई अखलाक पुत्र दिलशाद ने रामराज थाने में ट्रक के अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

रामराज- थानाक्षेत्र की गंगा बैराज की हैदरपुर पुलिस चौकी पर तैनात एसआई कुमार गौरव, हेडकांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, कांस्टेबल एशवीर सिंह व अंकित कुमार ने जहा पिकअप को काटकर मृतक के शव को बामुश्किल बाहर निकालकर दूसरी पिकअप कार के घायल चालक को बिजनोर के अस्पताल में भर्ती करवाया। वही मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाने के भरसक प्रयास किये तथा रात्रि से लेकर सुबह तक जागते हुए राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों की कतार लगवाकर यातायात सुचारू कराने का प्रयास किया। तथा घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद इन पुलिसकर्मियों ने बुधवार की सुबह दो हाइड्रा मंगवाकर ट्रक को सड़क किनारे करवाकर खुद ही सड़क पर बिखरी लकड़ियों को सड़क किनारे करके मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर यातायात सुचारू कराया।

रामराज- ग्राम देवल के निकट मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर लगे लम्बे जाम के दौरान राजमार्ग से गुजरने वाले राहगीरों की भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जाम के दौरान जब कुछ राहगीरों ने जल्दी के चक्कर मे कतार से हटकर आगे निकलने का प्रयास किया तो वे सामने की ओर से आ रहे वाहनों के सामने आते ही जाम में बुरी तरह फस गए। जबकि कुछ राहगीरों ने ग्राम देवल नहर पुल से नहर की दूसरी पटरी से गंगा बैराज पर अपने वाहन ले जाने का प्रयास किया। तो उनके वाहन कच्ची व ऊची नीची सड़क होने व सामने से वाहन आने के कारण उनके वाहन फस गए। जिस कारण बिजनोर व मीरापुर की ओर से आ रहे वाहन कई घण्टो बाद अपने गंतव्य की ओर पहुचे।