नानौता। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुबई भेज दिया, वहां भी काम नहीं मिलने पर जब घर लौटे व्यक्ति की पत्नी ने एजेंट से रुपये मांगे तो आरोपी ने घर में घुसकर छेड़खानी कर कपड़े फाड़ डाले। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

नगर के एक मुहल्ला निवासी महिला ने बताया कि मुजफ्फरनगर के गांव दधेडू निवासी एक व्यक्ति 10 जून को उनसे मिला और उसके पति को सऊदी अरब में नौकरी पर भेजने की बात कही, जिस पर महिला व उसके पति ने एजेंट को 90 हजार रुपये नकद व 45 हजार रुपये उसके मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। बाद में एजेंट उन्हें बहाना बनाते हुए कहने लगा कि सऊदी अरब के कागजात तैयार नहीं हैं, तुम अपने पति को दुबई भेज दो, जिस पर महिला ने अपने पति को नौकरी के लिए दुबई भेज दिया। आरोप है कि उसका पति दुबई में नौकरी की तलाश में मारा मारा फिरता रहा, लेकिन नौकरी नहीं मिला। इसके चलते उसका पति भारत आ गया। महिला और उसके पति ने एजेंट से जब अपने रुपये मांगे तो उसने उन्हें बीस हजार रुपये देकर बाकी रकम 20 दिसंबर को देने का वादा किया, महिला का आरोप है कि 20 दिसंबर की दोपहर करीब 2 बजे आरोपी एजेंट अपने दो अन्य साथियों को लेकर उसके घर पहुंचा और दोनों लोगों को घर के बाहर खड़ा कर अंदर घर में घुस गया, जहां पर महिला अकेली थी, महिला के अकेले होने का फायदा उठाते हुए आरोपी ने बुरी नियत से महिला को पकड़ लिया महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ डाले, महिला का शोर सुनते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए, जिस पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है।