बड़ौत। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बिजरौल गांव के पास रविवार शाम कार और कैंटर में भिड़ंत हो गई। इसमें मुजफ्फरनगर जिले के मखियाली गाांव के शहनवाज (26) की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कैंटर लेकर भाग गया। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में उपचार कराया।
मुजफ्फरनगर जिले के मखियाली गांव का रहने वाला शहनवाज फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है। वह रविवार की सुबह अपने दोस्त वसीम, मोमीन और शहजाद के साथ कार मेेंं सवार होकर दिल्ली कपड़े लेने गया था। रविवार शाम वापस लौटते समय जैसे ही वह बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बिजरौल गांव के समीप पहुंचा तो सामने से आ रहे कैंटर के साथ भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जबकि चालक कैंटर लेकर भाग गया।
वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शहनवाज का शव कब्जे में ले लिया और घायल वसीम, मोमीन, शहजाद का निजी अस्पताल में उपचार कराया, जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि घायलों का उपचार कराया जा रहा है, इनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। तहरीर मिलने पर कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।