सहारनपुर। रेलवे की तर्ज पर अब रोडवेज की साधारण बसों में भी यात्री जल्द ही ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। इसको लेकर रोडवेज ने तैयारी शुरू कर दी है। रोडवेज बस स्टैंड पर बुकिंग काउंटर खुल गया है।
अभी तक परिवहन निगम की एसी बसों में ही ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा है। लेकिन इसे अब साधारण बसों के लिए भी शुरू किया जा रहा है। सहारनपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एलके त्रिवेदी ने बताया कि पहले चरण में सहारनपुर-शामली-दिल्ली और दिल्ली से देहरादून की 10 साधारण बसों में ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी, जिसे जल्द शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए काउंटर खोल दिया है। यहां से यात्री अपना ऑनलाइन टिकट बुक कर सकता है। यहीं नहीं यात्री अपने मोबाइल फोन से भी रोडवेज की ऑनलाइन वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर टिकट को बुक कर सकता है। सीट बुकिंग करते समय यात्री और सीट संख्या और बस नंबर बताया जाएगा।