
मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से 21 फरवरी तक का जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। मुजफ्फरनगर के कचहरी प्रांगण स्थित जिला पंचायत सभागार में आज 18 जनवरी से शुरू हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह की बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व खतौली विधायक विक्रम सैनी व जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक कुमार यादव ने आज वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम से पहले विधायक डीएम और एसएसपी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने खतौली विधायक व बुढ़ाना विधायक को फूल देकर स्वागत किया। उसके बाद एआरटीओ विनीत मिश्रा ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को फूल देकर स्वागत किया कार्यक्रम में खतौली विधायक व बुढ़ाना विधायक ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में पंचायत सभागार में उपस्थित जनमानस को सरकार की योजनाओं व सड़क सुरक्षा सप्ताह के नियमों को पालन करने के बारे में जानकारी दें वई विधायक उमेश मलिक ने कहा कि योगी सरकार में 2018 में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई थी जिसमें जब से लगातार प्रदेश के अंदर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ रही है। मुजफ्फरनगर में जब गन्ना मिल शुरू हो जाते है तो सड़क पर ओवरलोड गन्नो से भरे ट्रोले अवैध तरीके से सड़कों पर गुजरते थे जिस पर एआरटीओ विभाग ने प्रतिबंध ओर अंकुश लगाया है और उन्हीं की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। हम जनप्रतिनिधियों की मुजफ्फरनगर की जनता से अपील हैं कि वह जब सड़कों पर निकले हेलमेट सीट बेल्ट सड़कों का नियम पालन करते हुए रोड पर वाहन चलाएं और सुरक्षित अपने घर पहुंचे। खतौली विधायक ने कहा कि मुजफ्फरनगर में अगर कोई हेलमेट लगाता है तो वह पुलिस के खौफ से लगाता है जब कोई कोई चालान या गाड़ी पकड़ी जाती है तो हम लोगों को फोन करके कहते हैं कि हमारी गाड़ी छुड़वा दो हम मजबूरीवस छुड़वाते भी है लेकिन हम लोग चाहते हैं कि आप सबसे पहले अपनी सुरक्षा करें सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करते हुए चलाएं जिससे आप लोगों को हमारी सिफारिश की जरूरत ना पड़े और आप चालान से बच सके दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की जमकर प्रशंसा की कार्यक्रम में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक कुमार यादव सीएमओ प्रवीन चोपड़ा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह एआरटीओ विनीत मिश्रा डीआईओएस गजेंद्र सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम सहित भारी भीड़ मौजूद रहे जनप्रतिनिधियो और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रैली के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तिरंगी लाइटों से जगमगाया भोपा रोड
मुजफ्फरनगर। नई क्षेत्र में भोपा रोड पर राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के उपलक्ष में तिरंगा लाइट से सजावट की गई। आज शाम के समय तिरंगा लाइट का उद्घाटन महान योद्धा महाराणा प्रताप के वंशज खानाबदोश साधनहीन बच्चों द्वारा किया गया। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें आज से गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक भोपा रोड पुल से लेकर द्वारिकापुरी मोड तक पूरे बाजार को तिरंगा लाइट से सजावट की गई है और सारे रोड पर भव्य तिरंगा लाइट आकर्षण का केन्द्र बनी रही। समाजसेवी मनीष चौधरी के आफिस के निकट आज देर शाम एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 5 खानाबदोश साधनहीन बच्चों द्वारा तिरंगा लाइट का उद्घाटन कराया गया। इस मौके पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने पांचों बच्चों की पढाई में आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि 26 जनवरी को हम सभी गणतंत्र दिवस मनाते हैं, इस वर्ष 26 जनवरी 2021 को भारत का 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और 26 जनवरी 1950 को हमारा देश प्रजातांत्रिक गणराज्य बना था। हम सबके लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व ही नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान का दिन भी है, साथ ही उन सभी महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान और शौर्य को याद करने का दिन भी है। यह दिन प्रत्येक भारतीय का अभिमान है। 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती की शुभकामनाओं के साथ आज भोपा रोड को भव्य तिरंगा लाइट से सजाया गया है। इस अवसर पर व्यापारी व भाजपा नेता सुनील तायल, सरदार जल सिंह, महिला पुलिस निरीक्षक मीनाक्षी शर्मा, युद्धवीर सिंह, ठा. अनूप सिंह एडवोकेट, पंडित शेखर जोशी, सुरेंद्र मित्तल, पवन मित्तल, मौ. सलीम, शलभ गुप्ता एडवोकेट, आशीष तोमर, अतुल गर्ग टीटू, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, रविश अंसारी, संजय विश्वकर्मा, साहिल सलमानी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
पालिका में टैक्स जमा करने को खुले दो कैश काउंटर
मुजफ्फरनगर। पालिका में आज से ग्रहकर एवं जलकर भवन स्वामियों से पालिका कोष में जमा कराए जाने हेतु एक कैश काउंटर के स्थान पर दो कंप्यूटराइज्ड कैश काउंटर अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर प्रारंभ किए गए हैं।
पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देश जारी किए कि आज से कैश काउंटर 2ः00 बजे के स्थान पर 4ः00 बजे तक निरंतर जारी रहेंगे और यदि इसके बावजूद भी भवन स्वामी अथवा उपभोक्ता पंक्ति पर खड़ा है तो उसका भी ग्रहकर एवं जलकर पालिका कोष में कंप्यूटरीकृत रसीद के माध्यम से जमा कराया जाएगा।
धमाकेदार ख़बरें
