मुज़फ्फरनगर । वारणसी में तैनात शिक्षक का मुजफ्फरनगर शहर में गोली मारकर हत्या करने से आक्रोशित शिक्षकों ने सोमवार को यूपी बोर्ड से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्यों का बहिष्कार कर दिया। परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बीच से ही छोड़कर स्थानीय सरकुर्लर रोड स्थित धरना स्थल पर पहुंच गए। कापियों के बंडल बंधकर डीएचआई भी केंद्रों से बाहर निकल आंदोलन में शामिल हुए।

मुजफ्फरनगर शहर में इस्लामिया इंटर कालेज, चौधरी छोटूराम इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज और एसडी इंटर कालेज में शनिवार से बोर्ड कापियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है, जिसमें लिए जिले में 1579 परीक्षक मूल्याकंन कार्य में लगाए गए हैं। सोमवार को मूल्यांकन का तीसरा दिन था। सुबह सभी केंद्रों पर परीक्षक मूल्याकंन कार्य में शामिल होने के लिए पहुंचे, लेकिन जब शिक्षक संगठनों ने एसडी इंटर कालेज के बाहर हुई शिक्षक की मौत की घटना को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी तो सभी परीक्षक एकजुटता दिखाते हुए मूल्याकंन कार्य बंद कर सरकुलर रोड पर पहुंच गए। एक हजार से अधिक शिक्षक एक ही घंटे के अंदर वहां एकत्रित हुए। हालांकि केंद्र प्रभारियों ने बोर्ड की कापियों को सुरक्षित बंद कराकर डीआइओएस का सूचित किया।

जिले में डेढ़ लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन के लिए पहुंची थी, जिसमें दो दिनों के अंदर 25 हजार के लगभग उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई थी। इस हिसाब से सोमवार को 12 हजार से अधिक कापियों का मूल्याकंन कार्य एक दिन पीछे हट गया।