मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गांव पलड़ी निवासी 32 वर्षीय बिट्टू पुत्र सुरेश कश्यप रंग पुताई का मिस्त्री था, वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।
बताया गया कि वह गांव काकड़ा में रंग पुताई का कार्य कर रहा था। दोपहर के समय किसी कार्य से वह गांव काकड़ा से शाहपुर की ओर पैदल आ रहा था, जब वह शाहपुर से काकड़ा जाने वाले मार्ग पर गुरुद्वारे वाली सड़क के पास पहुंचा तो शाहपुर की ओर से आ रही एक बस ने उसे टक्कर मार दी । जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसका सिर सड़क पर लगा तथा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, उधर दर्जनों ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए तथा गम्भीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। घटना के संबंध में परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है । बताया जा रहा है कि युवक को टक्कर मारने वाली बस कस्बे के एक स्कूल की बस है। पुलिस बस व उसके चालक का पता लगाने में जुटी हुई है ।